Wednesday, November 04, 2009

कुम्हारिया न्यूक्लियर पॉवर प्लांट

लोगों ने किया संघर्ष का ऐलान
गोरखपुर-कुम्हारिया और काजलहेड़ी के लोगों ने प्लांट के लिए जमीन न देने का फैसला किया है। परियोजना की घोशणा के बाद से ही लोग किसी न किसी रूप में इसका विरोध करते रहे हैं। सबसे पहले लोगों ने फतेहाबाद के जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध जताया। उसके बावजूद 19 अप्रैल गेहूं कटाई का सीजन होने के बावजूद लोगों ने बड़े पैमाने इकट्ठे होकर लगातार तीन घण्टे पर पूरे मामले पर चर्चा की और एक कमेटी का गठन किया। इस कार्यक्रम में लोगों के बीच दिल्ली से पीयूष पन्त नामक वक्ता ने अपनी बातचीत रखी और युरेनियम व रेडियोएक्टिव किरणों ;रेडियेषनद्ध के प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया । 26 नवम्बर को परमाणु उर्जा प्लांट को प्रधानमंत्री की मंजूरी आते ही लोगों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए एक लिखित अपील के माध्यम से करीब 500 से ज्यादा लोगों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजकर अपना विरोध दर्ज किया। गावं के ही एक किसान दाना राम ने कहा कि वे जमीन सग्बन्धी किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं करेंगे और किसी कीमत पर भी इस मामले में सरकार को सहयोग नहीं करेंगे।

No comments: